आक्रामक खिलाड़ी हूं, दबाव के बारे में ज़्यादा नहीं सोचती: शतरंज विश्व कप चैंपियन दिव्या

शतरंज विश्व कप जीतने वालीं पहली भारतीय महिला बनीं इंटरनैशनल मास्टर दिव्या देशमुख ने कहा है, "मैं एक आक्रामक खिलाड़ी हूं और दबाव मेरे लिए अधिक मायने नहीं रखता है। जो मायने रखता है, वो हैं, मेरी अपनी उम्मीदें और लक्ष्य।" उन्होंने कहा, "मेरे लिए रणनीति और आक्रामक पोज़िशन अपनाना आसान है। मुझे लगता है कि यही मेरी शैली है।"

Load More