आकाशीय बिजली में होता है 10 करोड़ वोल्ट का करंट, सेंके जा सकते हैं 1,60,000 ब्रेड

सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, आकाशीय बिजली में 10 करोड़ वोल्ट के साथ 10,000 एम्पियर का करंट होता है। एक बार गिरने वाली आकाशीय बिजली में इतनी ऊर्जा होती है कि इससे 3 महीनों तक 100 वॉट का बल्ब जल सकता है या 1,60,000 ब्रेड के टुकड़े सेंके जा सकते हैं। यूपी में रविवार को आकाशीय बिजली से 29 मौतें हुईं।

Load More