आकाशदीप में शमी जैसी क्वॉलिटी है, ज़रूरत पड़ने पर बुमराह की जगह खिलाना चाहिए: पठान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा है, "भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप में मोहम्मद शमी के जैसी क्वॉलिटी है।" पठान ने कहा, "अगर जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह आकाशदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए।" गौरतलब है कि 2 जुलाई से इंग्लैंड-भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।