आखिरी कारोबारी दिन 500 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, क्या हैं कारण?

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 501 अंक गिरकर 81,757 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 25,000 अंक के नीचे बंद हुआ। बकौल रिपोर्ट, इनके पीछे कई कंपनियों के कमज़ोर तिमाही के नतीजे, अमेरिका-भारत ट्रेड डील की अनिश्चितता और विदेशी निवेशकों का शेयर मार्केट से लगातार पैसा निकालना (जुलाई में अब तक ₹17,330 करोड़) जैसे कारण शामिल हैं।

Load More