आखिर एंटीलिया के 27वीं मंज़िल पर ही क्यों रहता है अंबानी परिवार?

उद्योगपति मुकेश अंबानी के 4,00,000 स्क्वॉयर फीट में फैले घर एंटीलिया में 27 मंज़िल हैं, फिर भी वह टॉप फ्लोर पर रहते हैं। उनकी पत्नी नीता के मुताबिक, उन्होंने टॉप फ्लोर चुना क्योंकि वहां सूरज की रोशनी, ताज़ी हवा, मुंबई की भाग-दौड़ से दूर एक शांत माहौल मिलता है और वहां से अरब सागर का नज़ारा भी अच्छा दिखता है।

Load More