आज 7% तक गिरे पीसी ज्वेलर के शेयर, इस एलान के कारण आई गिरावट
पीसी ज्वेलर का शेयर शुक्रवार को 7% टूटकर ₹17.38 पर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी ने प्रमोटर बलराम गर्ग को ₹18 प्रति वॉरंट की दर से 9.72 करोड़ पूरी तरह से कनवर्टिबल वॉरंट (₹175 करोड़ की रकम) अलॉट करने और पब्लिक यूनिट कैपिटल वेंचर्स को भी इसी प्राइस पर 18.05 करोड़ शेयर जारी कर ₹325 करोड़ जुटाने का एलान किया था।