आज फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
शेयर बाजार में मंगलवार को कई कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इनमें डिक्सन टेक्नोलॉजीज़, एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग, एचडीएफसी बैंक, सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसिजन, बेम्को हाइड्रोलिक्स, L&T, मेट्रो ब्रैंड्स, देवयानी इंटरनैशनल, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स और F&O से बाहर होने वाले स्टॉक्स शामिल हैं। इन कंपनियों में सोमवार को कारोबार बंद होने के बाद बड़े एलान के चलते हलचल दिख सकती है।