आज फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
शेयर बाज़ार में बुधवार को कुछ खास स्टॉक्स पर निवेशकों की नज़रें रहेंगी। इनमें आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड, टेक्समैको रेल, वोडाफोन आइडिया, विप्रो, केनेस टेक्नोलॉज़ी, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडिगो, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, सीएट, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज़ और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं। इन कंपनियों ने फंड जुटाने, नए ऑर्डर, इंटरनैशनल डील और बिज़नेस विस्तार से जुड़ी बड़ी घोषणाएं की हैं।