आज भारत के कौनसे शहर रहे सबसे गर्म?

आईएमडी के अनुसार, बाड़मेर (राजस्थान) 48.8°C के सर्वाधिक अधिकतम तापमान के साथ गुरुवार को देश का सबसे गर्म शहर रहा। राजस्थान के ही फलोदी, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा और चूरू में क्रमशः 48.6°C, 47.5°C, 47.4°C, 47.2°C और 47°C अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। एमपी, यूपी, गुजरात, हरियाणा और पंजाब के कई शहरों में भी तापमान 45°C या उसके पार रिकॉर्ड हुआ।

Load More