आतंकी के सवाल 'हिंदू हो या मुसलमान' को मज़ाक समझ रहा था जान गंवाने वाले शख्स का परिवार
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी का परिवार आतंकी के सवाल 'हिंदू हो या मुसलमान' को मज़ाक समझ रहा था। शुभम की पत्नी ऐशान्या ने बताया, "एक शख्स आया और उसने पूछा- 'हिंदू हो या मुसलमान?'...हममें से कोई भी नहीं समझ पाया कि वह क्या कहना चाहता है..हमें लगा वह शायद मज़ाक कर रहा है।"