आतंकियों को 'शहीद' और मसूद अज़हर को 'साहब'; लोकसभा में यह क्या बोल गए ललन सिंह

लोकसभा में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री व जेडीयू सांसद ललन सिंह की ज़ुबान फिसल गई। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों को 'शहीद' और आतंकी मसूद अज़हर को 'साहब' कह दिया। कांग्रेस के आधिकारिक X हैंडल से ललन सिंह का वीडियो शेयर कर लिखा गया, "यह है नरेंद्र मोदी के मंत्री की सोच।"

Load More