आदित्य बिरला लाइफस्टाइल ब्रैंड्स के शेयर लोअर सर्किट सीमा को छूकर हुए बंद
आदित्य बिरला लाइफस्टाइल ब्रैंड्स के शेयर सोमवार को नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर ₹167 और बीएसई पर ₹167.75 लिस्ट हुए। वहीं, लिस्टिंग के बाद कंपनी का शेयर 5% की लोअर सर्किट सीमा को छूकर ₹159.40 के भाव पर बंद हुआ। इसका डिस्कवर्ड प्राइस ₹171 था और इस लिस्टिंग के साथ कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग ₹21,000 करोड़ रहा।