आदर्श गौरव ने मुझे बहुत प्रभावित किया, अच्छे ऐक्टर हैं: 'मिशन: इम्पॉसिबल' की ऐक्ट्रेस रसल

'मिशन: इम्पॉसिबल III' (2006) में काम कर चुकीं हॉलीवुड ऐक्ट्रेस केरी रसल ने एक आगामी प्रोजेक्ट में साथ काम कर रहे ऐक्टर आदर्श गौरव की तारीफ की है। उन्होंने कहा, "मैं आदर्श को पहले से नहीं जानती थी, फर्स्ट सीन की शूटिंग के बाद निर्देशक से उनके बारे में पूछा था। वह बहुत अच्छे (ऐक्टर) हैं, उनसे बहुत प्रभावित हुई।"

Load More