आधी रात को शख्स और शेर का हुआ आमना-सामना, दोनों के रिऐक्शन का वीडियो हुआ वायरल
जूनागढ़ (गुजरात) में एक सीमेंट फैक्ट्री के बाहर आधी रात को शख्स और शेर का आमना-सामना होने के बाद दोनों के रिऐक्शन का वीडियो वायरल हो गया है। शेर व शख्स दोनों एक-दूसरे के तरफ आ रहे थे और दोनों एक-दूसरे को देखते ही उल्टी दिशा में भाग खड़े हुए। एक X यूज़र ने लिखा, "क्या शेर बनेगा रे तू।"