आधार के तर्ज पर किसानों के लिए बन रही है फार्मर आईडी, मिलेगा लाभ
किसानों के लिए जल्द एक नई पहचान प्रणाली लॉन्च की जाएगी, जो आधार के तर्ज पर होगी। इस फार्मर आईडी के जरिए किसानों को सरकारी योजनाओं का फायदा बिना किसी रुकावट के मिलेगा। इससे किसानों की पहचान और उनके डेटा को सुरक्षित और सरल तरीके से प्रबंधित किया जा सकेगा। फार्मर आईडी किसानों की पहचान का डिजिटल माध्यम होगा।