आने वाले दिनों में पृथ्वी से टकरा सकता है शक्तिशाली सोलर स्टॉर्म, नासा ने दी चेतावनी

नासा ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में एक्स2.7-क्लास सोलर स्टॉर्म (फ्लेयर) पृथ्वी से टकरा सकता है। इसके कारण पृथ्वी पर रेडियो ब्लैकआउट, जीपीएस सिग्नल में बाधा और कई क्षेत्रों में ऑरोरा (ध्रुवीय रौशनी ) देखने को मिल सकती है। यह फ्लेयर तब उत्पन्न होता है जब सूर्य चक्कर लगाने के दौरान अपने चरम पर होता है।

Load More