आनंद महिंद्रा ने शेयर की अपने 44 साल के करियर में मिली सीख

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने X पर बताया है कि उन्हें अपने 44 साल लंबे करियर में क्या सीख मिली। उन्होंने लिखा, "मैंने एक बात सीखी है कि...कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता। मुश्किल पल, दबाव, असफलताएं...ये सब बीत जाते हैं...जब आप मुश्किल में घिरे होते हैं तो लगता है यह कभी खत्म नहीं होगा...लेकिन यह खत्म हो जाता है।"

Load More