आप नौकरी क्यों नहीं करतीं?: पति से ₹12 करोड़ गुज़ारा भत्ता मांगने वाली महिला से सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 18 महीने की शादी के लिए पति से ₹12 करोड़ गुज़ारा भत्ता मांगने वाली महिला से कहा है, "आप आईटी पर्सन हैं...आपने एमबीए किया है...आपकी बेंगलुरु, हैदराबाद में डिमांड है…आप नौकरी क्यों नहीं करतीं?" महिला ने पति से मुंबई में एक मकान और बीएमडब्ल्यू कार की भी मांग की है। बकौल महिला, उसके पति काफी अमीर हैं।

Load More