आपके पास पहले से हो सकता है व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, जानिए कैसे
कई बैंक पर्सनल, होम या वाहन लोन के साथ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर देते हैं और यह कवर दुर्घटना से लोन की अदायगी प्रभावित होने पर लागू होता है। कई क्रेडिट कार्ड भी निशुल्क और कई स्वास्थ्य बीमा योजनाएं भी व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा प्रदान करते हैं। वहीं, कुछ बचत या वेतन खातों में फ्री व्यक्तिगत दुर्घटना कवर होता है।