आपके पास भी है SGB तो ऐसे करें समय से पहले निकासी, मिल रहा 200% से अधिक का रिटर्न!

आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की समय से पहले निकासी के लिए प्रक्रियाओं को निर्धारित किया है जिसके तहत एसजीबी को जारी होने के 5-साल के बाद समयपूर्व निकाला जा सकता है। इसके लिए निश्चित डेट तय की जाती है जो हर 6 महीने में आती है। इसमें 8-साल से भी कम समय में 225% का रिटर्न मिला है।

Load More