भागने के लिए 12 घंटे हैं, आपकी गर्दन तक पहुंच चुके हैं: सीज़फायरल से पहले ईरानी जनरल से इज़रायल

'वॉशिंगटन पोस्ट' के अनुसार, ईरान संग संघर्ष शुरू होने के बाद इज़रायली खुफिया अधिकारियों ने वरिष्ठ ईरानी अधिकारियों को डराने के लिए गुप्त अभियान चलाया। लीक ऑडियो में इज़रायली ऑपरेटिव ने एक ईरानी जनरल से कहा, "आपके पास पत्नी-बच्चे समेत भागने के लिए 12 घंटे हैं...हम आपकी गर्दन तक पहुंच चुके हैं।" दोनों देशों के बीच सीज़फायर हो गया है।

Load More