आपको भी हर टाइम उल्टी जैसी फीलिंग आती है तो इससे बचने के लिए यह एक ट्रिक अपनाएं
डॉक्टर रवि गुप्ता ने बताया है, "अगर आपको भी हर टाइम उल्टी जैसी फीलिंग आती है या फिर कार/ट्रेन/फ्लाइट में चक्कर आते हैं तो कलाई के साइड में पी6 एक्यूप्रेशर पॉइंट को 30 सेकेंड तक हल्के से प्रेस करिए।" उन्होंने बताया, "साइंस कहता है कि यह पॉइंट सीधे उल्टी आने वाले सिग्नल्स को ब्लॉक करता है।"