आपके सुकून के लिए जंग नहीं लड़ सकते: IPL पर पाकिस्तानी ऐंकर ने साथी ऐंकर को दिखाया आइना
भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच पाकिस्तानी टीवी चैनल का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें महिला ऐंकर पीएसएल को दुबई शिफ्ट किए जाने पर 'जब तक आईपीएल भारत से शिफ्ट नहीं होता, सुकून नहीं मिलेगा' कह रही है। इस पर साथी ऐंकर ने कहा, "आपके सुकून के लिए हम जंग नहीं लड़ सकते।" दरअसल, आईपीएल-2025 को स्थगित किया गया है।