आपके पति ने मुझे आत्महत्या करने की स्थिति में पहुंचा दिया था: अनुपमा चोपड़ा से चेतन भगत
अपने 'घमंडी और सभ्रांत समीक्षकों' वाले ट्वीट के लिए अनुपमा चोपड़ा की आलोचना झेलने के बाद लेखक चेतन भगत ने ट्वीट किया है, "जब आपके पति (विधु विनोद चोपड़ा) ने मुझे सताया था...बेशर्मी से सभी सर्वश्रेष्ठ कहानी पुरस्कार लिए, मेरी कहानी का श्रेय देने से इनकार किया और मुझे आत्महत्या करने की स्थिति में पहुंचा दिया...तब आपके प्रवचन कहां थे?"