आपने 12 साल पुरानी दिल छू लेने वाली बात याद दिला दी: कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने पर तेंदुलकर
विराट कोहली द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उनके लिए नोट लिखा है। उन्होंने लिखा, "आपने 12-साल पहले मेरे लिए जो किया था...उसकी याद आ गई...आपने मुझे अपने दिवंगत पिता का एक धागा गिफ्ट करने की पेशकश की थी...उसे लेना बहुत व्यक्तिगत बात थी...लेकिन यह दिल छू लेने वाला अहसास था।"