आपने इतिहास रचा है, मैं आपके दर्शन करने आया हूं: आदमपुर एयरबेस पर जवानों से PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आदमपुर एयरबेस पर जवानों को संबोधित करते हुए कहा, "आपने भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया...हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा हो जाता है। आपने इतिहास रच दिया है।" उन्होंने आगे कहा, "जब वीरों के दर्शन का अवसर मिलता है तो जीवन धन्य हो जाता है इसीलिए मैं आपके दर्शन करने आया हूं।"