आपने बॉयकॉट करने को कहा, उन्होंने एक खूबसूरत संदेश वाली फिल्म दी: 'पठान' पर डेरेक

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के 'एक ऐसा भारत जिसकी विविधता व एकता और अधिक मज़बूत बने' वाक्य का उद्धरण देते हुए कहा है कि फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद ने इस पंक्ति पर 'पठान' बना दी। उन्होंने कहा, "आपने लोगों से बॉलीवुड बॉयकॉट करने को कहा और...उन्होंने आपको खूबसूरत संदेश वाली एक फिल्म दी।"

Load More