आम, घड़ियां खरीदने और मंदिरों में चढ़ावे के लिए ₹2000 के नोट इस्तेमाल कर रहे भारतीय: खबर
'रॉयटर्स' के मुताबिक, भारतीय ₹2000 के नोटों को बैंकों में बदलवाने या जमा कराने से बचने के लिए उनका इस्तेमाल आम, घड़ियां व अन्य सामान खरीदने के लिए कर रहे हैं। मुंबई में एक राडो स्टोर में ₹2000 के नोटों में भुगतान में 60%-70% की वृद्धि हुई। हिमाचल प्रदेश के मंदिर को ₹2000 के नोटों में ₹8 लाख चढ़ावा मिला।