आमिर ने ठुकरा दी थी 'हम तुम', स्क्रिप्ट सुनने से भी कर दिया था मना: निर्देशक कुणाल कोहली
निर्देशक कुणाल कोहली ने फिल्म 'हम तुम' को लेकर बताया है उन्होंने सबसे पहले फिल्म के लिए ऋतिक रोशन से संपर्क किया था लेकिन उन्होंने कुछ साल इंतज़ार करने के लिए कहा था। कुणाल ने बताया कि स्क्रिप्ट आमिर खान के पास भेजी गई लेकिन उन्होंने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया और उन्होंने स्क्रिप्ट तक नहीं सुनी थी।