आरोप लगाने से पहले ‘DNA’ की फुल फॉर्म तो जान लेते: CM योगी के बयान पर अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के 'डीएनए' के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पर बुधवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "आरोप लगाने से पहले फुल फॉर्म तो जान लेते।" उन्होंने कहा, "डीएनए=डीऑक्सीराइबोन्यूक्लेइक ऐसिड, वैसे जानते होते तो भी बोल न पाते। अरबों-करोड़ों रुपयों में सांसद-विधायक की भर्ती करवाने वाले...जितना कम बोलें उतने में ही उनकी इज़्ज़त है।"