हिंदी की अनुभवी शिक्षिका सुनीता सिन्हा के अनुसार, आरंभ शब्द का अर्थ कोई नया काम शुरू करने से होता है। उदाहरण के लिए, 'चलिए भोजन आरंभ कीजिए'। वहीं, जब कोई काम किसी विराम के बाद दोबारा शुरू होता है तब प्रारंभ शब्द का प्रयोग किया जाता है, जैसे- 'तबीयत ठीक होने के बाद उसने विद्यालय जाना प्रारंभ कर दिया है'।