आर माधवन ने की प्रियंका चोपड़ा की तारीफ, बोले- भारत के आधे हीरो लेना चाहेंगे उनकी जगह

ऐक्टर आर माधवन ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म 'हेड्स ऑफ़ स्टेट' में ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की सफलता को लेकर उनकी तारीफ की है। माधवन ने कहा, "वह बिना किसी हिचक के वहां (हॉलीवुड) गईं और इतने बड़े प्रोजेक्ट में लीड रोल निभाया...उन्होंने फिल्म में ऐक्शन भी किया है।" बकौल माधवन, भारत के आधे हीरो प्रियंका की जगह लेना चाहेंगे।

Load More