आरएसएस की 'पद संचालन यात्रा' पर फूल बरसाने को लेकर मेरे खिलाफ जारी हुआ फतवा: डॉ. निज़ाम

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के डॉक्टर निज़ाम भारती ने बताया है, "2 अप्रैल को आरएसएस की 'पद संचालन यात्रा' पर फूल बरसाने को लेकर मेरे खिलाफ फतवा जारी किया गया...मुझे मारने वाले शख्स को ₹1 लाख की राशि देने का भी एलान किया गया...मेरा परिवार भयभीत है।" पुलिस ने बताया, "इस मामले में इमरान वारसी को गिरफ्तार किया गया है।"

Load More