आरजे महवश अपनी ड्रेस से हटाना भूल गईं टैग, सामने आया वीडियो

आरजे महवश हाल ही में एक इवेंट में येलो कलर की ड्रेस पहनकर पहुंचीं जिसपर टैग लगा हुआ था। इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुए एक वीडियो पर कई लोगों ने मज़ाक में कहा कि शायद वह इसे रिटर्न करना चाहती होंगी। हालांकि, कई यूज़र्स ने कहा कि उन्होंने जिस ब्रैंड की ड्रेस पहनी है उसका टैग ऐसे ही आता है।

Load More