आरजे महवश ने 'चहल के नाम पर फॉलोअर्स बटोर रही हैं' कहने वाले ट्रोल को दिया जवाब
आईपीएल-2025 में पीबीकेएस की हार के बाद टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा जिसपर एक यूज़र ने कहा, "यूज़ी के नाम पर फॉलोअर्स बटोर रही हैं...हाल-फिलहाल में क्रिकेट देखना शुरू किया है।" इसपर महवश ने कहा, "2019 से क्रिकेट होस्ट कर रही हूं...तुम्हारा ज्ञान शून्य है छोटू! रिसर्च करो!"