आरपीएफ की सख्ती से टूटी टिकट दलालों की कमर, टिकट ब्लैकिंग में भारी गिरावट
गांव जाने के सीजन में भी रेलवे टिकट दलालों पर RPF की सख्ती रंग लाई है। चर्चगेट डिवीजन में टिकट ब्लैकिंग के 2023 में 15 मामले, 2024 में 9 मामले और 2025 में अब तक 2 मामले सामने आए हैं। तकनीक, निगरानी और कार्रवाई से टिकट ब्लैकिंग में भारी गिरावट आई है जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।