आरबीआई ने बैंकों से अक्टूबर तक ‘डॉट बैंक डॉट इन’ डोमेन अपनाने का दिया निर्देश
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को 31 अक्टूबर 2025 तक अपने मौजूदा वेबसाइट डोमेनों को 'डॉट बैंक डॉट इन' (.bank.in) डोमेन पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है। इस कदम का उद्देश्य डिजिटल भुगतान में धोखाधड़ी और फिशिंग जैसे साइबर खतरों को कम करना है। आरबीआई ने कहा कि यह डोमेन आईडीआरबीटी के माध्यम से संचालित होगा।