आरबीआई ने शेयर की रेगुलेटेड लोन ऐप्स की सूची, केवल इन्हें ही ऐप स्टोर पर रखने की होगी अनुमति
आरबीआई ने आईटी मंत्रालय को अपनी रेगुलेटेड इकाइयों द्वारा उपयोग किए जा रहे डिजिटल लोन ऐप्स की सूची भेजी है। इसके बाद मंत्रालय ने ऐप स्टोर्स के साथ सूची साझा कर सुनिश्चित करने को कहा है कि ऐप स्टोर्स पर केवल यही ऐप्स डाले जाएं। सरकार ने हाल ही में चीन से लिंक को लेकर 200+ ऐप्स ब्लॉक किए हैं।