आरसीबी को 'बेटा' बुलाने को लेकर एलएसजी से बोले पूर्व क्रिकेटर गणेश- ट्रोलिंग नहीं चलेगी

आरसीबी के खिलाफ मंगलवार को मैच से पहले एलएसजी ने ट्वीट किया, "पेश हैं आज के प्लेइंग इलेवन...आरसीबी बेटा...तुमसे न हो पाएगा।" एलएसजी की आलोचना करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश ने लिखा, "क्रिकेट में दोस्ताना हंसी-मज़ाक हमेशा चलता है...लेकिन ट्रोलिंग नहीं चलेगी...2008 से आईपीएल खेल रही टीम को एक नई टीम का 'बेटा' कहना...हंसी-मज़ाक नहीं है...कृपया बदलाव करें।"

Load More