आलिया ने 'सिलसिला' में रेखा के लुक को किया रीक्रिएट, कहा- आप जैसा कोई नहीं 'रेमां'

ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मुंबई में फिल्म 'उमराव जान' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर ऐक्ट्रेस रेखा की फिल्म 'सिलसिला' में उनके एक लुक को रीक्रिएट किया है। आलिया ने इंस्टाग्राम पर रेखा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा, "एक स्टार को बड़ा ट्रिब्यूट, आप जैसा कोई दूसरा ना कभी था, ना है और ना ही कभी होगा रेमां💕।"

Load More