आलीशान अपार्टमेंट में बदला दिलीप कुमार का पाली हिल वाला बंगला, ₹172 करोड़ में बिका
एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के पाली हिल (मुंबई) वाले बंगले में बनाया गया सी-व्यू ट्रिपलेक्स अपार्टमेंट ₹172 करोड़ में खरीदा है। ज़ैपकी के मुताबिक, यह आलीशान अपार्टमेंट 9वीं, 10वीं और 11वीं मंजिल पर स्थित है और इसका कार्पेट एरिया 9,527 स्क्वेयर फीट है। इस अपार्टमेंट के साथ 8 कारों की पार्किंग स्पेस दी गई है।