आवाज़ सुनकर उसे लिखित नोट्स में बदलने वाला AI टूल केरल के छात्र ने किया विकसित
केरल के एक कॉलेज छात्र ने आवाज़ सुनकर उसे लिखित नोट्स में बदलने वाला एआई टूल विकसित किया है। ऑनलाइन वायरल हो रहे 'टॉक टू राइट' के वीडियो में छात्र के 'डिपार्टमेंट ऑफ इंजीनियर' बोलने पर टूल उसे लिखित नोट्स में बदलता नज़र आया। बकौल छात्र, इसे शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की मदद के लिए डिज़ाइन किया गया है।