आसिम मुनीर के प्रमोशन पर सिंगर अदनान सामी ने उड़ाई खिल्ली, वीडियो पोस्ट कर किया ट्रोल
गायक अदनान सामी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के प्रमोशन पर उन्हें ट्रोल करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में शख्स गधों को संबोधित करते हुए कहता है, "मैं आप लोगों को यकीन दिलाता हूं...तमाम गधों के हुकूक की हिफाज़त करूंगा।" सामी ने कैप्शन में लिखा था, "फील्ड मार्शल बनाए जाने के बाद मुनीर का भाषण।"