इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 471 रनों पर ऑल आउट हुआ भारत

लीड्स (इंग्लैंड) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 471 रनों पर ऑल आउट हो गई है। मैच में कप्तान शुभमन गिल, उप-कप्तान ऋषभ पंत व बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा है। तीनों खिलाड़ियों ने क्रमश: 147 (227), 134 (178) व 101 (159) रन बनाए। इसके अलावा केएल राहुल ने 42 रन जोड़े।

Load More