इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ को लेकर थरूर ने शेयर कीं टीम इंडिया के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ के बाद टीम इंडिया के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें शेयर की हैं। उन्होंने शुभमन गिल की बल्लेबाज़ी, मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी, रवींद्र जडेजा की विश्वसनीयता और प्रसिद्ध कृष्णा के प्रदर्शन की तारीफ की है। उन्होंने मध्यक्रम का मज़बूत बल्लेबाज़ और हार्दिक पंड्या जैसे ऑलराउंडर की तलाश पर भी ज़ोर दिया है।