इंग्लैंड के स्पिनर लियम डॉसन ने 2,928 दिन के बाद लिया टेस्ट विकेट

इंग्लैंड के स्पिनर लियम डॉसन ने चौथे टेस्ट मैच में बुधवार को पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल का विकेट लिया। करीब 8 वर्ष बाद टीम में वापसी करने वाले डॉसन ने 2,928 दिन के बाद टेस्ट मैच में विकेट लिया है। डॉसन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

Load More