इंग्लैंड-भारत 5वें टेस्ट मैच के बीच शशि थरूर को याद आए विराट कोहली, लिखी यह बड़ी बात
ओवल में इंग्लैंड-भारत 5वें टेस्ट मैच के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने X पर कहा है, "मुझे सीरीज़ के दौरान कई बार विराट कोहली की कमी खली...लेकिन पांचवें टेस्ट में सबसे ज़्यादा खली।" उन्होंने कहा, "उनका धैर्य और जोश... कुछ और नतीजा देता। क्या संन्यास वापस लेने के लिए देरी हो गई है? विराट, देश को आपकी ज़रूरत है!"