इंजन में खराबी की सूचना पर एमपी में हुई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
दिल्ली से इंदौर जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के एक इंजन में शुक्रवार को तकनीकी खराबी की सूचना के बाद देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एक अधिकारी के अनुसार, विमान में सवार चालक दल और 161 यात्री सुरक्षित हैं। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को 'पैन-पैन' संकेत भेजा जिसके बाद लैंडिंग कराई गई।