इंटीमेट सीन करने चाइनीज़ फूड खाकर बिना ब्रश किए आ गया था को-ऐक्टर: विद्या बालन

ऐक्ट्रेस विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में इंटीमेट सीन शूट करते समय हुआ अपना खराब अनुभव साझा किया है। बकौल विद्या, एक फिल्म के इंटीमेट शूट से पहले को-ऐक्टर चाइनीज़ फूड खाकर बिना ब्रश किए आ गया था और उससे लहसुन-सोया सॉस की गंध आ रही थी। उन्होंने बताया, "मैंने मन में सोचा 'क्या इसका कोई पार्टनर नहीं है?'"

Load More