इंटेल 20% से अधिक कर्मचारियों की करेगी छंटनी: रिपोर्ट
टेक कंपनी इंटेल इस हफ्ते छंटनी की घोषणा कर सकती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने 20% से अधिक कर्मचारियों को निकाल सकती है। कंपनी के इस फैसले की वजह 'बेवजह का रेड टेप घटाना' और कंपनी को फिर से इंजीनियरिंग केंद्रित बनाना है। यह कदम नए सीईओ लिप-बू टैन की रणनीति का हिस्सा है।